
Two things upon this changing earth can neither
change nor end; the splendor of Christ's humble birth,
the love of friend for friend।
Merry X-mas.............
change nor end; the splendor of Christ's humble birth,
the love of friend for friend।
Merry X-mas.............
----------------------------------------------------------------------------------------------------
मुझमे मेरा विश्वास
जिंदगी की उबड़ खाबड़ पगडण्डी पर चलते हुए कई बार राह बहुत कठिन हो जाती है ... पथरीली राहें पैरो को लहू लुहान कर जाती है ...तो राह के कांटे भी गहरी टीस दे जाते हैं .... मगर आपका ख़ुद अपने पर विश्वास हो तो ....राह के कंटीले पंथ ख़ुद आपका रास्ता छोड़ कर खड़े हो जाते हैं....

रूखे सूखे थे होंठ कभी बिखरे भी हुए थे बाल
विदीर्ण हुआ था ह्रदय कभी ना सध पाती थी चाल
ख़त्म होने को लगती थी जीवन की हर आस
मगर नही टूटा जो वो था मुझमे मेरा विश्वास .....
अपनों ने फेरी थी नजरें गैरों के भी थे व्यंग्य बाण
हर अंगुली उठ जाती थी कम करने को आन और मान
घिरते थे संशय के बादल शाम होती थी उदास
मगर नही टूटा जो वो था मुझमे मेरा विश्वास ......
मुश्किल लगती थी हर डगर पलकों पर अटके थे मोती
कम हुई चेहरे की रौनक उम्मीदों की बुझती थी ज्योति
ख़त्म होने को लगता था जीवन का मधुमास
मगर नही टूटा जो वो था मुझमे मेरा विश्वास.....
विदीर्ण हुआ था ह्रदय कभी ना सध पाती थी चाल
ख़त्म होने को लगती थी जीवन की हर आस
मगर नही टूटा जो वो था मुझमे मेरा विश्वास .....
अपनों ने फेरी थी नजरें गैरों के भी थे व्यंग्य बाण
हर अंगुली उठ जाती थी कम करने को आन और मान
घिरते थे संशय के बादल शाम होती थी उदास
मगर नही टूटा जो वो था मुझमे मेरा विश्वास ......
मुश्किल लगती थी हर डगर पलकों पर अटके थे मोती
कम हुई चेहरे की रौनक उम्मीदों की बुझती थी ज्योति
ख़त्म होने को लगता था जीवन का मधुमास
मगर नही टूटा जो वो था मुझमे मेरा विश्वास.....
*************************************************************************************