शनिवार, 22 अगस्त 2009
प्रिन्स डांस ग्रुप
गणेश चतुर्थी पर बताते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि आख़िर प्रिन्स डांस ग्रुप ही प्रथम स्थान पर विजयी रहा। कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला "indias got talent" नामक यह कार्यक्रम शुरूआती दौर में इतना लोकप्रिय नही था। सच कहूँ तो मैंने भी नियमित रूप से इसे नही देखा ...मगर सेमी फाइनल में प्रिन्स डांस ग्रुप की प्रस्तुति ने तो समां ही बाँध दिया ...स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस ग्रुप की प्रस्तुति में जो खास था वह था देश के राष्ट्रीय चिह्न अशोक चक्र आदि का अपनी नृत्य प्रस्तुति में निरूपण करना ... जब कार्यक्रम के उदघोषक ने इस ग्रुप का परिचय दिया तो ...इस ग्रुप के कलाकारों के प्रति मन श्रद्धा से भर गया । नृत्य कार्यक्रम के द्वारा देश प्रेम का अलख जगाने वाले ये प्रस्तोता अनोखे हैं ...इस सन्दर्भ में की ये कोई पारम्परिक नृत्य कलाकार नही थे ...इनमे से अधिकतर कलाकार इमारतों के निर्माण में कार्यरत मजदूर थे ...कोई मिटटी ढोता है ...कोई मिटटी खोदता है ...कोई इंटों को जमाता है ...इनकी मेहनतकश जिंदगी के बावजूद नृत्य का या जज्बा... और वो भी देश प्रेम को प्रर्दशित करता हुआ ....सचमुच बहुत अद्भुत लगा ...घर में आरामदायक स्थिति में ...कूलर एसी की ठंडी हवा खाते ...रिमोट द्वारा लगातार चैनल बदलकर कार्यक्रम देखते हम लोगों के लिए देश की हालत पर चिंता जताना ज्यादा मुश्किल कार्य नही है ...मगर तेज चिलचिलाती गर्म धुप के थपेडों के बीच रोजी रोटी की मशक्कत में जुटे इन मेहनतकशों को देश से कोई शिकायत नही है ...उडीसा के बुरहानपुर से आए इस ग्रुप के कार्यक्रम ने तो यही साबित किया । विपरीत परिस्थितियों में पले बढे इन कलाकारों के जज्बे को देखकर कार्यक्रम के जज शेखर कपूर भी अपने आँसू नही रोक पाए ...मेरा दावा है घरों में कार्यक्रम देखने वालों को भी इनके जज्बे ने जरुर रुलाया होगा ...न सिर्फ़ मजदूर बल्कि इनके ग्रुप में दो सदस्य शारीरिक अक्षमता के शिकार भी थे ..पूरे नृत्य कार्यक्रम में इन कलाकारों का स्थान इस तरह निश्चित किया गया था कि इनकी शारीरिक अक्षमता कार्यक्रम प्रस्तुति में कही भी आडे नही आयी । इस अद्भुत कार्यक्रम को देखने के बाद से ही इसके फायनल शो तथा उसके परिणाम का बेसब्री से इन्तिज़ार था जो कल देर रात जाकर मुकम्मल हुआ। कार्यक्रम के टॉप 11 प्रस्तुतियों को देखकर एक बारगी प्रिन्स डांस ग्रुप के लिए थोडी चिंता हुई मगर टॉप थ्री में इनकी पहुँच के बाद जीत को लेकर आशा बंध गयी । इस ग्रुप ने कृष्ण सहित विष्णु के दशावतार को अपनी नृत्य क्षमता द्वारा बहुत खूबसूरती से पेश किया जिसमे से नृसिंह अवतार तो बहुत ही लुभावना रहा । कार्यक्रम के निर्माताओं द्वारा उन्हें 50 लाख रुपये नकद, साथ ही एक मारुती कार इनाम में दी गयी .
अक्सर अपने आसपास लगातार सच को निर्ममता से हारते हुए ...बेईमानी द्वारा लोगों को जीत हासिल करते हुए ही देखा है अब तक ...इन सबके बीच दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करते हुए इस प्रिन्स डांस ग्रुप को अपनी कला के बल पर जीतते हुए देखना बहुत सुखद अनुभव रहा ...मतलब अभी हालात इतने बुरे भी नही हुए हैं ...उम्मीद की एक किरण अभी भी बाकी है .
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें .....!!
http://www.youtube.com/user/IndiaGotTalent1
..............................................................................
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऐं.
जवाब देंहटाएंप्रिंस डांस ग्रुप को बहुत बधाई,
जवाब देंहटाएंसाथ ही गणेश चतुर्थी की हीर्दिक शुभकामनाएँ।
प्रिंस डांस ग्रुप को बधाई. ये वाकई इसके हकदार है.
जवाब देंहटाएंजीत के हकदार भी ये ही थे...पूरते शो में इनकी प्रस्तुती लाजवाब थी,फिर गाँव में जिंदगी से संघर्ष करते हुए इस तरह का डांस सोचना और करना अद्भुत है!उनके पास ना कोई कोरियो ग्राफर था न ही स्टेज ,फिर भी उन्होंने दिखा दिया हुन्नर किसी का मोहताज़ नहीं होता...
जवाब देंहटाएंठीक कहा आपने - ए०सी० में बैठकर गरीबी की चर्चा करना आसान है। मेरा भी मानना है कि अभाव में जीनेवाले अक्सर कुछ अनोखा कर जाते हैं।
जवाब देंहटाएंMaine bhi der raat tak is kaarykrm ko dekha aur prince dance group ki kaamyabi ke liye dua maangi jo kabool hui...Bahut adbhut dance group laga hai...jo pehle kabhi dekha suna hi nahin tha...
जवाब देंहटाएंBahut Bahut badhaii un sab mehnatkashon ko.
Neeraj
AAP KASHAT KARE AUR ESKA VIDEO PROVIDE KARVAYE. TAKI JO DEKHI NAHI PAYE WO BHI DEKH PAYE.
जवाब देंहटाएंसच उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था...ग्रुप को बधाई
जवाब देंहटाएंगणेश चतुर्थि की हार्दिक शुभकामनाएं.
जवाब देंहटाएंरामराम.
वाणी जी,
जवाब देंहटाएंमैं तो इस कार्यक्रम को नहीं देख पाई हूँ लेकिन आपने जो कुछ भी बताया है उसे पढ़ कर कल्पना कर रही हूँ, और अब देखने की इच्छा बहुत तीव्र हो गयी है, इस जानकारी के लिए ह्रदय से धन्यवाद आपका, और कितनी सही बात कह दी आपने अपने घर में ए.सी में बैठ कर देश की दुर्गति पर व्याख्यान देना कितना आसन है लेकिन चिचिलाती धूप में बाहर खड़े होकर उस दुर्गति को सहना बिलकुल अलग....ये लौह पुरुष हैं जिन्होंने इस पंगु समाज को जता दिया कि मेधा और हुनर किसी के बाप की जागीर नहीं है....
गणेश चतुर्थी कि हार्दिक शुभकामनाएं आपको भी..
price groop ko bhut badhai aur namn krte hai unki sadgi ko .ishvar ke ghar der hai ander nhi .
जवाब देंहटाएंhmare filmi sitare kuch sabak le .
@ achharyaji kahi
जवाब देंहटाएंआपकी सलाह पर लिंक दे दिया है ..
आभार ..!!
प्रिन्स डांस ग्रुप को बहुत बहुत बधाई!
जवाब देंहटाएंश्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें !
prince dance group ko badhai........ aur shri ganesh chaturthi ki shubhkaamnayen.....
जवाब देंहटाएंहमको मन की शक्ति देना मन विजयी करे..
जवाब देंहटाएंप्रिंस समूह को विजयी होते देख्नना एक सुखद अनुभूति..
प्रिंस डांस ग्रुप को जीत की बधाई
जवाब देंहटाएंविजयी होने के सही दावेदार भी यही थे
आभार
********************************
C.M. को प्रतीक्षा है - चैम्पियन की
प्रत्येक बुधवार
सुबह 9.00 बजे C.M. Quiz
********************************
क्रियेटिव मंच
इस प्रकार के प्रसंग लिखकर आप लगता है जैसे स्वयं को दिया कोई वचन पूरा कर रही हैं । क्षण-क्षण जैसे कोई अनिश्चिंतता है भीतर जिसे निश्चिंतः जी रही हैं ।
जवाब देंहटाएंदेख नहीं पाया था इस प्रविष्टि को । आभार ।
Aapko ko shubhkaamnaayen.
जवाब देंहटाएं-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }