शनिवार, 17 अक्तूबर 2009

अरज सुनो सरकार


( दिवाली मीरा की )


एक दिया धरा देहरी पर
एक धरा पीपल की छाँव

एक धरा तुलसी के बिरवे
जहाँ मोरे कान्हा का ठाँव

तन दीपक मन बाती बारी
सज सोलह सीण्गार

खड़ी चौखट पर पंथ निहारु
कब आओगे द्वार ...!!

अरज सुणो सरकार...!!




**************************************************************************************





23 टिप्‍पणियां:

  1. वाह जी, बहुत बढ़िया!!

    दिवाली की शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  2. सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
    दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
    खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
    दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!

    -समीर लाल 'समीर'

    जवाब देंहटाएं
  3. तन दीपक मन बाती बारी
    सज सोलह सीण्गार
    खडी चौखट पर पंथ निहारूं
    कब आवोगे द्वार...!!

    सुंदरतम प्रार्थना. शुभकामनाएं.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुंदर पुकार,
    आप का धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  5. "तन दीपक मन बाती बारी ..."

    बेहद भावपूर्ण । धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  6. दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  7. इतनी निश्छल सरलता को सरकार जरूर सुनते हैं। गीता में आश्वासन भी दिया है!

    जवाब देंहटाएं
  8. सुन्दर रचना है।

    गोवर्धन-पूजा
    और भइया-दूज की शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  9. एक दीया धरा देहरी पर
    एक धरा पीपल की छाँव
    एक धरा तुलसी के बिरवे
    जहां मोरे कान्हां का ठांव

    वाह...वाह....मीरा की इन पंक्तिओं ने मोहित कर लिया .....!!

    जवाब देंहटाएं
  10. मीरा की दीवाली तो तभी होगी जब श्याम आयेंगे ।

    जवाब देंहटाएं
  11. अजी अगर आप ऐसे बुलाएँगी तो सरकार का दीमाग ख़राब है जो नहीं आयेंगे....अरे आना ही पडेंगा ....
    बहुत ही लुभावनी लगी आपकी कविता..
    बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  12. भावुकता से युक्त सुंदर अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  13. विरह में जो गहराई है वह आसक्ति में नहीं ।
    आग्रह भाव ही सर्वस्व का मूल है ।
    द्वापर में ले जाने के लिये आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  14. भावपूर्ण शब्‍द रचना, बहुत ही सुन्‍दर प्रस्‍तुति बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  15. "तम दीपक मन बाती बारी / सज सोलह सिण्गार"

    ...आह!

    जवाब देंहटाएं
  16. Kitnee mithaas hai, geet aur iskee bhashame...gun gunate hue padha....apneeaa ko zaroor padhake suaungee...

    जवाब देंहटाएं