रविवार, 15 नवंबर 2009

कौन तुम मेरे ह्रदय में ....महादेवी

मेरी पसंदीदा कविताये .....


कौन तुम मेरे हृदय में ?

कौन मेरी कसक में नित
मधुरता भरता अलक्षित ?
कौन प्यासे लोचनों में
घुमड़ घिर झरता अपरिचित ?

स्वर्ण-स्वप्नों का चितेरा
नींद के सूने निलय में !
कौन तुम मेरे हृदय में ?

अनुसरण निश्वास मेरे
कर रहे किसका निरन्तर ?
चूमने पदचिन्ह किसके
लौटते यह श्वास फिर फिर

कौन बन्दी कर मुझे अब
बँध गया अपनी विजय में ?
कौन तुम मेरे हृदय में ?

एक करूण अभाव में चिर-
तृप्ति का संसार संचित
एक लघु क्षण दे रहा
निर्वाण के वरदान शत शत,

पा लिया मैंने किसे इस
वेदना के मधुर क्रय में ?
कौन तुम मेरे हृदय में ?

गूँजता उर में न जाने
दूर के संगीत सा क्या ?
आज खो निज को मुझे
खोया मिला, विपरीत सा क्या

क्या नहा आई विरह-निशि
मिलन-मधु-दिन के उदय में ?
कौन तुम मेरे हृदय में ?

तिमिर-पारावार में
आलोक-प्रतिमा है अकम्पित
आज ज्वाला से बरसता
क्यों मधुर घनसार सुरभित ?

सुन रहीं हूँ एक ही
झंकार जीवन में, प्रलय में ?
कौन तुम मेरे हृदय में ?

मूक सुख दुख कर रहे
मेरा नया श्रृंगार सा क्या ?
झूम गर्वित स्वर्ग देता -
नत धरा को प्यार सा क्या ?

आज पुलकित सृष्टि क्या
करने चली अभिसार लय में
कौन तुम मेरे हृदय में ?

रचनाकार .......महादेवी वर्मा

22 टिप्‍पणियां:

  1. आज पुलकित सृष्टि क्या

    करने चली अभिसार लय में

    कौन तुम मेरे हृदय में?

    बहुत सुन्दर भाव

    जवाब देंहटाएं
  2. आभार महादेवी जी की यह रचना प्रस्तुत करने का!!

    जवाब देंहटाएं
  3. bahut hi achhi lagi rachana,humne pehli baar padhi,dhanyawad

    जवाब देंहटाएं
  4. महादेवी जी की कविता का रसास्वादन करके तृप्त हो गया

    जवाब देंहटाएं
  5. महादेवी की इस रचना-प्रस्तुति का आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  6. Sun raha hun ek hi
    jhankaar jeevan mein , pralay mein ....

    Mahadevi ji ki istni sundar kaljayee rachna ke likye bahoot bahoot aabhaar ....

    जवाब देंहटाएं
  7. ak to poori dhhoop dene ka dhnywad aur doosre mahadeviji ki advitiy kavita pdhvane ka kotish dhnywad.

    जवाब देंहटाएं
  8. महादेवी वर्मा जी की कविता पढ़वाने का धन्यवाद , मन के भावों को अभिव्यक्ति देने में उनका कोई सानी नहीं | पिछले दिनों उनकी याद में रामगढ़ में एक साहित्यिक गोष्ठी रखी गई थी , ये वही जगह थी , जहाँ बैठ कर उन्हों ने बहुत कुछ लिखा ; सौभाग्य से मैं भी उस भवन के व प्रकृति की अद्भुत छटा के दर्शन कर पाई |

    जवाब देंहटाएं
  9. school ke dino me mahadeviji ki kavita aur ek do kahaniya padhi thim,saalo bad aaj unki rachna ko padhne ka avsar pradan karne ke liye abhar.

    जवाब देंहटाएं
  10. महादेवी जी की रचनाएँ अपनी एक अमिट छाप छोडती हैं.........कभी आपकी पसंद में मैं भी आऊं तो कोई बात बने ....

    जवाब देंहटाएं
  11. महीयशी महादेवी वर्मा की कविता पढ़वाने के लिए आभार!

    जवाब देंहटाएं
  12. एक सुन्दर कविता पढ़वाने कि लिये धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  13. महीयसी की इस अमर रचना से साक्षात्कार कराने का शुक्रिया।
    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary-TSALIIM & SBAI }

    जवाब देंहटाएं
  14. कौन मेरी कसक में नित
    मधुरता भरता अलक्षित ?
    कौन प्यासे लोचनों में
    घुमड़ घिर झरता अपरिचित ?

    स्वर्ण-स्वप्नों का चितेरा
    नींद के सूने निलय में !
    कौन तुम मेरे हृदय में ?

    महादेवी तो वेदना की प्रतिमूर्ति रही हैं ...इसमें भी उनकी वही वेदना झलकती है ...आभार इस महान हस्ती से फिर रूबरू कराने के लिए .....!!

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत बहुत बहुत बधाई इस सुंदर प्रस्तुती पर

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत पहले गीतांजली का हिन्‍दी अनुवाद पढा था । याद आ गई ।

    जवाब देंहटाएं
  17. वाह क्या खूब कविता पढ़वाई आज आपने वाणी जी !!
    आदरणीया महादेवी
    को शत शत नमन

    स्नेह ,
    -- लावण्या

    जवाब देंहटाएं
  18. महान कवित्री महादेवी वर्मा की कविता पढवाने के लिए ...हम आपके ह्रदय से आभारी हैं...
    इतने वर्षों बात इसे पढना बहुत सुखद रहा...
    धन्यवाद...

    जवाब देंहटाएं
  19. महादेवी मेरी भी प्रिय कवियों में से हैं -उनका प्रेम का गहन विरही भाव मन को मथ डालता है ! यह कविता भी ऐसी है !

    जवाब देंहटाएं