" तुम्हे प्याज लगाने को किसने कहा , पता नहीं है तुम्हे हम वैष्णवी प्याज़ लहसुन खाना तो दूर ,स्पर्श तक नहीं करते "
" बाबा और बेबी तो प्याज के बिना सलाद को छूते भी नहीं "....माली कहते कहते रुक गया गलियारे के गेट से आती हुए शुभी के इशारे को देख कर "
" जी, अम्माजी , नयी सब्जियां लगाने के समय मैं कुछ दिन घर से बाहर रही, इस नए माली को पता नहीं था । इसने बाकी सब्जियों के साथ प्याज भी लगा दिया । वापस लौटी तो नन्हे- नन्हे पौधे तैयार हो चुके थे । अब लगभग तैयार हो गयी है पौध तो माली को कह देती हूँ निकाल कर ले जाएगा । आप जानती हैं ना इनका भोजन तो प्याज और लहसुन के बिना पूरा नहीं होता ।
अम्माजी ने पूरी क्यारी का मुआइना किया ..." कितने किलो हो जायेंगे "
" यही कोई30-35किलो "
" तुम इतने सारे प्याज उठाकर इसको दे दोगी " बहू को घूरती हुई अम्माजी बोली.
" जी अम्माजी , बच्चे सलाद में लेते हैं कभी कभार । पर आप तो इसे छू भी नहीं सकती । इसलिए इन्हें रखने से क्या फायदा "
" ऐसा करो , इन्हें आँगन में बने लकड़ीघर में रखवा देना । इतने सारे प्याज एकदम से यूँ ही बाँट दोगी क्या , आँगन में ही खाना खिला दिया करना बच्चों को " नफा- नुकसान का हिसाब लगाती हुई अम्माजी बोली ।
अम्माजी के आने से पहले प्याज लहसुन को घर से बाहर का रास्ता दिखा देने वाली शुभी हैरान थी । अभी पिछली बार अचानक पहुंची अम्माजी रसोई के बाहर छोटी टोकरी में प्याज देखकर आपे से बाहर हो गयी थी , और पूरी रसोई को गंगाजल से पवित्र करने के बाद ही भोजन करने को तैयार हो पाई थी ।
अम्माजी का यह बदलाव नयी पीढ़ी के साथ सामंजस्य की शुरुआत थी या प्याज की बढ़ी हुए कीमतें और माली को मुफ्त दिए जाने की नागवारी .....शुभी सोच विचार में लगी थी।
badhiya aalekh...wqt insaan ko badal hi deta hai...ye insaan ki fitrat hai
जवाब देंहटाएंअरे मैंने तो सहसा सोचा ये ब्लॉग जगत वाली अम्मा आपके यहाँ तो नही पहुँच गयीं ? ये तो बड़ी नेक हैं पता नहीं प्याज वाज खाती हैं या नहीं !
जवाब देंहटाएंप्याज से जरूर कुछ तामसीपन बढ़ता होगा -कारण मैं तो बहुत प्याज भोजी हूँ -कच्चा भी चबा जाता हूँ !
बहुत सही जगह पहुँचीं आप.. समाज के ये खुरदुरेपन बड़ी असमंजस की स्थिति बना देते हैं..
जवाब देंहटाएंसुन्दर लघुकथा ..... और अम्मा जी का लचीलापन भी
जवाब देंहटाएंपुराने लोगों के क्रियाकलापों में पाई पाई का हिसाब रहता है !!
जवाब देंहटाएंप्रभावशाली रचना....वक्त के साथ सबमें बदलाव आता है
जवाब देंहटाएंI admire -
जवाब देंहटाएं1- Amma ji for her 'decision-making' capacity and
2- Shubhi for her presence of mind.
Nice post !
yaad karen Kuchh dino pahle ki baat hai PYAJ ne Delhi me sarkar badal di thi........:P
जवाब देंहटाएं........aapke kahani ki amma ko badalne ki koshish lajabab hai....:)
अच्छी कथा । एक दूसरे के मन को पढ़ने वाली ।
जवाब देंहटाएंदी....यह लघुकथा..... बहुत अच्छी लगी..... फ्लेक्सिबिलिटी बहुत ज़रूरी है ....वक़्त के हिसाब से.....
जवाब देंहटाएंjo bhi ho, amma ji kee yah baat mere chehre per muskaan de gai
जवाब देंहटाएंप्रभावशाली रचना ..बदलना संसार का नियम है
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंकुछ टंकण कि त्रुटि हो गयी पहले वाले में...
जवाब देंहटाएंसमय के साथ हर किसी को बदलना ही चाहिए...बहुत सुन्दर लघु कथा ...भाषा का प्रवाह देखते ही बनता है ....
मुझे याद आ गया पिछले साल मैंने इंग्लिश खीरा लगाया था लगभग ४० किलो हुआ, टमाटर लगभग ६० किलो, जुकीनी तो मैंने हिसाब भी नहीं किया, शिमला मिर्च जाने कितने किलो...और इस बार एक छटाक भी नहीं...लगाया ही नहीं.....
vakt ke sath chlna hi achhe vyktitv ki nishani hai jo ammaji ne kar dikhaya .
जवाब देंहटाएंachhi laghukatha
बहुते नीक पोस्ट बा. जीयो बिटिया. अऊर अरविंद बिटवा तू का कहा चाहत हो? हम क्या नेक नाही बा? हमका जवाब चाही बस हम कह दिया सो कह दिया.
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर लिखा जी. टंगडीमार का सलाम कबूल फ़रमाएं।
जवाब देंहटाएंअच्छी लघुकथा।
जवाब देंहटाएंयह लघुकथा मुझे बहुत अच्छी लगी!
जवाब देंहटाएंammji ka lcheelapan unke practical hone ka parichayak hai.par theek hai kisi bhi tarah bachchon ko pyaz khane ko to mili.badhiya rachana....
जवाब देंहटाएंआजकल नहीं दिखायी देती ऐसे हुकुम चलाती अम्माजी और उनके डर से प्याज को फेंकती बहुएं। काश ऐसा जमाना फिर चला आता।
जवाब देंहटाएंनई पीढ़ी के साथ चलना होगा यह बात बुजुर्गो के समझ मे भी आ गइ है। अच्छा आलेख
जवाब देंहटाएं्वक्त काफ़ी कुछ बदल देता है।
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर लघुकथा, जिस वजह से भी हो,पर अम्मा जी ने सामंजस्य करना सीखा तो...यह एक नई शुरुआत तो हुई...आगे भी उन्हें नई चीज़ें स्वीकारने में परेशानी नहीं होगी...
जवाब देंहटाएंअच्छी प्रभावशाली लघुकथा। ऐसी भी कई लोगों की मानसिकता रहती है कि चीज़ चाहे अपने काम की न भी हो तो भी किसी को देते हुये दिल छोट होने लगता है। अच्छी लगी अम्मा जी। हा हा हा
जवाब देंहटाएंलचीलापन सही शब्द है..!
जवाब देंहटाएंसुन्दर लघु कथा ! आभार ।
विगत प्रविष्टि के पिता और ऐसी माताएं परिवेश को बहुत कुछ दे जाते हैं ! जिजीविषा और सामंजस्य ! सुन्दर लघुकथा ! आभार !
जवाब देंहटाएं