बुधवार, 22 जुलाई 2009

ताऊ तेरी रामप्यारी !!

ताऊ तेरी रामप्यारी !!
उस दिन जब ताऊ अपने ब्लॉग पर रचनाएँ आमंत्रित कर रहा था ...रामप्यारी की बहुत सी सखियों की तो बांछें खुल गयी ...ज्यादा क्या कहूं ..आप सब जानते हो इस युग के सखा और सखियों के बारे में...सारी की सारी लग गयी ...अब आयेगा मजा ...जम कर रामप्यारी की पोल खोलेंगे ....पर ये ताऊ कम ना है ...पूरी फीडबैक रखे है ...झट रचनाएँ आमंत्रित करने का आप्शन रद्द कर दिया ...मगर रामप्यारी की सखिओं को जो खडबडी लग गयी ...कहाँ मानती ...बहुत मान मनौवल करने लगीं ...अपने ब्लॉग पर ही लगा दो हमरी पोस्ट ...वोह ताऊ तो रामप्यारी के बारी में कुछ छपने न देगा ... हमने भी सोचा ...के फरक पड़ेगा ...थोडी रामप्यारी की सखिओं की भड़ास निकल जायेगी ...तो फिर सुनो किस्सा ...

एक बार ताऊ के दरबरिओं ने भड़का दिया ताऊ को ...कुछ पता है तमने ...तुम तो बड़े खुश हो रहे हो ...की रामप्यारी को घर घर की निगरानी पर लगा दिया है ...कुछ पता है ...यूँ आँख मूँद कर भरोसा करना ठीक ना है ...किसीने तो रामप्यारी के पीछे भी लगा निगरानी करने को ...बात ताऊ के जच गयी ...
इब क्या था ...ताऊ ने अपने तोते रामखिलावन को लगा दिया रामप्यारी के पीछे ...
जहाँ जहाँ रामप्यारी जाती ...रामखिलावन भी पीछे लगा रहता ....रामप्यारी परेशान ...यह कुन है जो रात दिन पीछे लगा रहता है ...रामखिलावन अपनी मीठी मीठी बातों के जाल में रामप्यारी ने फांसने की कोसिस करने लागा ...
कान खड़े हो गए रामप्यारी के ...वा भी कोई कम ना है ...ट्रेनिंग जो ताऊ ने दी सै ...
तो ...एक दिन रामखिलावन बड़े लाड से बोला ...
रामखिलावन :- रे रामप्यारी ...तू मन्ने भोत अच्छी लागने लागी है ।
रामप्यारी :- तू भी मन्ने भोत अच्छा लागे है ।
रामखिलावन :- तो फिर बणा ले ना अपना ..
रामप्यारी :- ये तो कोई बात ना हुई ...काळ कोई और अच्छा लागने लगेगा ...।
रामखिलावन :- ना...रामप्यारी ...तू आखिरी होगी ।
रामप्यारी :- ओये रामखिलावन ...भीगी लकड़ी की जलावन ...मैं तेरी थोडी ना बोल री हूँ ...
मैं तो अपनी बात करे थी ...!!
बेचारा राम खिलावन जा पड़ा ताऊ के चरणों में ...ताऊ ये तेरी रामप्यारी !!
और ताऊ अपने मुछों पर ताव देता मुस्कुराता रहा ....देखा मेरी ट्रेनिंग का असर ....बेचारे दरबारी अपना मुंह लटका कर रह गए ।

जैसा की रामप्यारी की सखी रामदुलारी ने बताया ...

रविवार, 19 जुलाई 2009

आभार प्रेम का मनाती कैसे .....

जब चेतना किसी परिस्थिति विशेष के केन्द्र में स्वयं को रखकर देखती है तो दुसरे का दारुण दुःख भी स्वयं का ही हो जाता है ...ह्रदय की अनंत गहराइयों से निकले उदगार जब बोलों की शक्ल ले लेते हैं...कविता बन जाती है ...दरअसल कविता लिखी नही , लिखवाई जाती है ...भावनाओं की कलम से ...ह्रदय के द्वारा....
आभार प्रेम का मनाती कैसे .....

आलेख प्रेम का लिखा गया हो जब बारूद की कलम से
किस्मत के हाथों उसे बंचवाती कैसे !
तुम ही कहो ...आभार प्रेम का मनाती कैसे !!

कंटीली पथरीली राहों पर तो
लहूलुहान कदमों से भी चल पड़ती साथ
लाशों की नींव ...बेजुबान आहों की कंक्रीट ..
भय से निर्मित डगर पर कदम बढाती कैसे !
तुम ही कहो ...आभार प्रेम का मनाती कैसे !!

मेहनतकश हाथो के छालो से रिश्ते लहू भरी
गुलाबी हथेलिओं को थाम भी लेती.. मगर
बेगुनाह मासूमों के रक्त से सने हाथों में
मेहंदी भरे यह हाथ थमाती कैसे !!
तुम ही कहो ...आभार प्रेम का मनाती कैसे !!

जब किसी मासूम को कर दिया अनाथ तुमने...
की कभी तुमसे भी छिना था बचपन किसीने
यह कह देने भर से तो गुनाह तुम्हारा कम ना होगा
खुदा के घर जवाब तुम्हे भी तो देना ही होगा

जो भर लाई थी प्रेमाश्रु ...
ह्रदय की अथाह गहराइयों से खींच कर ...
बेगुनाह आहों से श्रापित ह्रदय पर अर्ध्य चढाती कैसे !
तुम ही कहो ...आभार प्रेम का मनाती कैसे !!

.....................................................................

गुरुवार, 16 जुलाई 2009

समंदर इतना खारा क्यों है ??
एक छोटी लड़की जब कभी ख़ुद को तनहा उदास महसूस करती ...घर से सटे बागीचे के कोने में जा बैठती ...की..उसकी आँखों में छिपा समन्दर उसके सामने लहलहा उठता ...दोनों कोहनियों पर सर झुकाए ...समंदर की लहरे ऊँची उठकर कभी उसकी लटों से खेलती ...कि कभी उसके कदमों के तले सरसराहट करते निकल जाती ...छोटी लड़की का विषाद घुलता जाता ...वह मुस्कुराने लगती ..समंदर भी उसे मुस्कुराता देख और हिलोरें खाता और उसकी लहरे जैसे नृत्य करते उसे अपनी फुहारों से भिगो देती ...एक दिन उसकी लहरों कि कुछ बूँदें उसके मुख में खराश भर गयी...लड़की नाराज हो गयी...रूठकर समन्दर के किनारे पड़ी ऊँची शिलाओं पर जा बैठी...समंदर इतना खारा क्यों है....?? समंदर कुछ न कहता ...बस अपनी अठखेलिया करता रहता ...शिलाओं के किनारे ही टकराकर लहरों को लौट जाते देख ...समंदर की बेबसी पर वह छोटी लड़की तालिया बजाकर खूब हंसती...!!
एक दिन फिर वह छोटी लड़की इसी तरह अपनी उदासिओं में गुम समंदर के किनारे आ बैठी ...आज तो समंदर इतना शांत था...कोई लहर उठकर नही आयी उसे भिगोने ...छोटी लड़की ख़ुद को और तनहा महसूस करने लगी ...आँखें भर ना आए कहीं ...पलकों को भींचे बैठी रही ....तभी कुछ खारा सा स्वाद उसके लबों से पर जा ठहरा ...यह तो समन्दर सा खारा ही है ...ऑंखें खोला तो देखा ...उसकी आँखों से आँसू झरकर मुख पर बिखर रहे थे ...मुस्कुरा उठी वह....आज जान चुकी थी.... समंदर इतना खारा क्यों है ...??
आज सभी ने समंदर के खारेपन का यह राज़ जान लिया है ...
समंदर ने कितनों के आंसुओं को ख़ुद में जो छिपा लिया है ....!!