अडेनियम की बहार
राजस्थान के रेतीले इलाके में जहाँ कि पानी कि उपलब्धता कम है ...अडेनियम ओबेसम ... नामक एक पौधा बहुत मुफीद है ...अपने घर की फुलवारी के लिए...विशेषरूप से गमलों में उगाये जाने वाले इस पौधे को पानी की बहुत ही कम जरुरत होती है ... गर्मियों में लगभग चार या पांच दिनों तथा सर्दियों में लगभग पन्द्रह दिनों के अंतराल से पानी देना ही काफी है ...ज्यादा पानी इस पौधे के लिए बहुत नुकसानदायक है , इसलिए बारिश से बचाना बहुत जरूरी है ...एक और बात... इसे बहुत ज्यादा देखभाल की जरुरत भी नहीं है ...और इसके फूलों का तो कहना ही क्या है !!!
पानी की कम आवश्यकता इसकी विशेषता है । यह अपनी जैविक आवश्यकतायें कैसे पूरी करता है ? क्या केवल वायु, सूर्य प्रकाश से ?
जवाब देंहटाएंइस पुष्प परिचय के लिये आभार ।
एक बात और, प्रोफाइल परिचय हिन्दी में भला लग रहा है, सुगम भी ।
जवाब देंहटाएंहिमांशुजी,
जवाब देंहटाएंनमस्कार...आपके प्रोत्साहन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद...
इस पौधे के बारे में ...जैसा कि मुझे नर्सरी के ओनर ने बताया था...इसके तने के निचले मोटे हिस्से में पानी को संग्रह करने की क्षमता है ...मैं इसकी प्रमाणिकता का दावा नहीं करती ...मगर यह प्रमाणिक है की इसे पानी की बहुत कम जरुरत होती है