मेरी दो बेटियां हैं ...बेटा नहीं मगर माँ , मम्मी , मॉम आदि संबोधन दिए बगैर भी सचमुच माँ जैसा ही सम्मान देने वाले बेटे कई हैं ...उनमे से एक बहुत ही प्यारा भोला भाला सा बेटा आजकल बीमार है ...
अभी लगभग एक वर्ष पूर्व जब उसे एक डेढ़ महीने के अंतराल पर देखा तो मैं भौंचक रह गयी ...दुबला पतला सा जय बिलकुल गोल मटोल हो चुका था मात्र एक महीने में ...उसके मम्मी पापा बहुत खुश हो रहे थे उसकी सेहत को देखकर ...मगर जाने क्यों मुझे कुछ खटका सा हुआ ...अच्छी सेहत से चेहरे और आँखों में जो चमक होनी चाहिए , वह कहीं नजर नहीं आ रही थी ...बिलकुल फूला हुआ गुब्बारे जैसा ...अख़बारों में छपने वाले प्रोटीन पाउडर के विज्ञापन याद आ गए ..
" क्या बात है जय ...आजकल कुछ दवा ले रहा है क्या मोटे होने की "...डरते -डरते मैंने टोक ही दिया । भोली भाली ठेठ ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी उसकी माताजी को बुरा लगने का जोखिम लेते हुए भी ...
" नही चाचीजी , ऐसी कोई बात नही है ...बस आजकल जिम जा रहा हूँ कसरत करने ..." जिम के नाम से तो मेरा माथा और ठनका ...
" भाभीजी , जय से प्यार से पूछिये वो कोई दवा तो नही ले रहा , कुछ छिपा तो नही रहा है ...आजकल ऐसी दवा लेते हैं बच्चे और इनके बहुत बुरे साइड इफेक्ट होते हैं "..मैंने उसकी माताजी से कहा...
" अरे नही , आजकल आराम करने लगा है , भीगे चने खाता है इसलिए ही..."
मगर मेरी शंका का समाधान नही हुआ था ...मैं घर आने के बाद भी पति और बच्चों से कई बार अपनी चिंता जाहिर करती रही ...
जयपुर में संक्रांति त्यौहार बड़े शोरगुल और उत्साह के साथ पतंग उड़ाते हुए मनाया जाता है ... संक्रांति के दिन अपने चाचा और बहनों के साथ पतंग उड़ाने बच्चे हमारे घर ही आ जाते हैं ...पतंगों के पीछे भागते और सीढियां चढ़ते उतरते जय को देख मैं थोड़ी उलझन में थी ।
" चाचीजी , आजकल तो घुटने दुखते हैं मेरे..बुढ़ापा आ गाया लगता है "...वो हँसते हुए कह रहा था ...
" अभी १९-20 वर्ष की उम्र में तुम्हारे घुटनों में दर्द , चल अभी डॉक्टर को दिखा लाती हूँ " मैंने पूरी गंभीरता से कहा ...मगर जय मजाक में टालता रहा ...
ज्यादा जोर देकर मैं भी नही कह सकती थी ...
अभी ३ महीने पहले अचानक उसके पैरों में मोच आ गयी ...कई दिनों तक पहलवान से मालिश करवाने के बाद भी आराम ना मिलते देख डॉक्टर को दिखाना पड़ा ...डॉक्टर की सलाह पर कई प्रकार के टेस्ट करवाने के बाद पता चला कि दर्द सिर्फ मोच का नही था ...उन्होंने बताया कि ताकत के लिए ली जाने वाली दवाओं के साइड इफेक्ट के कारण कूल्हे की हड्डियों में रक्तसंचार रुक गया था और इसका उपचार सिर्फ ऑपरेशन ही है ...बहुत जोर देकर पूछने पर आखिर जय ने इस प्रकार की दवा लेने की बात कबूल की ..
डेढ़ महीने के अंतराल पर दोनों कूल्हों के ऑपरेशन के बाद अभी जय स्वास्थ्य लाभ कर रहा है ...अभी कम से कम छः महीने का बेड रेस्ट करना होगा ...उसके बाद ही पता चल सकेगा कि वह अपने पैरों पर कब तक खड़ा हो सकेगा ... उसका ध्यान बंटाने के लिए उससे हंसी मजाक करते हुए हम लोग भीतर से डरे हुए हैं ...क्यूंकि ऑपरेशन से शत प्रतिशत लाभ होने की गारंटी नही है ...भरपूर जीवन शक्ति और जूझने का जज्बा रखते हुए भी कई बार उसकी आँखे भर आती हैं ...हॉस्पिटल में अपने आस पास के मरीजों को जिम ना जाने और कोई दवा नही लेने की सलाह देता रहा ...
युवा होते बच्चे को इतने दिनों तक सिर्फ लेटे देखना माता पिता के लिए भी कितना दुखद है , उस बच्चे के लिए तो होगा ही ...
एक दूसरे की देखा देखी युवा पीढ़ी सबकुछ (सेहत भी )जल्दी पा जाने की जल्दी में है और चाहे अनचाहे इसके परिणाम भुगतने ही पड़ते हैं ...अभी कुछ महीने पहले जिद करके खरीदी गयी अपनी बाईक को कमरे में अपनी आँखों के सामने रखे देखकर आहें भरता रहता है , बेटियां SMS चैटिंग से बाते करते हुए उसका मन लगाने की कोशिश में लगी रहती हैं ...और जय ...इनको ही समझाता है कि ठीक होते ही तुम्हे बाईक चलाना सिखा दूंगा मगर 90 की स्पीड से कम में नहीं चलाने दूंगा ...
उसके सामने हँसते मुस्कुराते उसके माता पिता आंसुओं को छलकने नहीं देते ...अब प्रार्थना और इन्तजार के सिवा किया भी क्या जा सकता है ...
बेटा जल्दी स्वास्थ्य लाभ करे...शुभकामनायें....
जवाब देंहटाएंसंवेदनशील पोस्ट
oh sahi jaankaari di...ye dekha dekhi theek nahi...vyaktitv sudhaarein...
जवाब देंहटाएंशीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो ।
जवाब देंहटाएंबेटे के स्वास्थ्यलाभ के लिये शुभकामना
जवाब देंहटाएंjai jaldi thik ho yahi kamna hai.........aur jim ke jo nuksan se ru-b-ru karwaya uske liye aabhar.
जवाब देंहटाएंजय जल्दी ठीक हो जाये ..ढेर सारी शुभकामनाये
जवाब देंहटाएंsubh kamnayen.........aapke bete ki swasthya ke liye!!
जवाब देंहटाएंlekin aapke samvedanshil post ne dil aur dimag se sach me bahut bhawuk ki soch nikal rahee hai........aakhir kyon ye bachche nahi mante baat........kyon manmani karte hain.......:)
god bless to him and you also.....:)
प्रक्रति ने जो हमे शरीर प्रदान किया किया है उसे प्राक्रतिक रूप से ही समयानुसार पनपने देना ही श्रेस्कर है |
जवाब देंहटाएंआपका बेटा जल्दी से स्वास्थ लाभ करे और अपना नैसर्गिक जीवन शुरू करे शुभकामनाये |
bachche kai baar aisa kar jate hai, bahut bariki se unko dekhna padta hai .... aapne dekha, chaliye ab bas yahi dua hai ki jai jaldi se achha ho jaye....uske mathe per mera aashish bhara haath
जवाब देंहटाएंओह यह तो बहुत बुरा हुआ -जय के शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की शुभकामनाएं -अनाबोलिक दवाओं के अपने दुष्परिणाम तो हैं ही -किसने उसे रिकमेंड किया -हद है !
जवाब देंहटाएंपता नही हम भारतीयो को कब अकल आयेगी?? हमारा दिमाग हमेशा गलत चीजो पर सब से पहले जाता है, ओर बिना सोचे समझे हम जुट जाते है उस काम मै, बेटे को शुभकामनाये, जल्द ठीक हो ओर उसे समझाये कि यह सब गलत है.
जवाब देंहटाएंबेटे के शीघ्र स्वास्थय लाभ हेतु शुभकामना!....आजकल की युवा पीढी हर जगह बस शार्टकट खोजने लगी है...
जवाब देंहटाएंबेटे के शीघ्र स्वास्थय लाभ हेतु शुभकामना.....
जवाब देंहटाएंhamari shubh kamnaye
जवाब देंहटाएंI hope your foster son recovers soon
जवाब देंहटाएंसार्थक आलेख. इस विषय में जागरूकता की आवश्यकता है.
जवाब देंहटाएंदी ....... यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी...
जवाब देंहटाएंज़ल्दी ठीक हो जाए बेटा।
जवाब देंहटाएंसंवेदनशील पोस्ट।
जय हो इस देश के फर्जीवाड़े की
जवाब देंहटाएंकितनी कहानियाँ बाहर आ पाती हैं इस तरह की ?
जय के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं....
जवाब देंहटाएंअभी हाल में ही ऐसी खबर मशहूर मॉडल और "बिग बॉस' के प्रतियोगी 'आर्यन वैद्य ' के बारे में पढ़ी. ऐसी .दवाएं लेने से उनके पूरे बाल गिर गए और बेतरह कमजोरी आ गयी. लाखों रुपये खर्च कर बाल तो वापस आ गए पर कमजोरी वैसे ही बनी हुई है खुद उन्होंने अपने ये अनुभव बांटे और सारे युवकों से ऐसी दवाओं से दूर रहने का आग्रह किया.
ज़िन्दगी में शॉर्ट कट बिलकुल नहीं चलता,कहीं भी कभी भी.
बिना सोचे समझे हिस्टोराइडस का प्रयोग घातक ही होता है, पता नहीं बच्चों को क्या होता जा रहा है? बस अब तो स्वास्थ्य लाभ की दुआ ही कर सकते हैं।
जवाब देंहटाएंis mushkil ki ghadi mein ham sabhi tere apnon aur khaas karke jai ke saath hain...jo hua hai wo to galat hua hi hai...ab isse bahar nikalana hai aur swasth jeewan jeena hai...
जवाब देंहटाएंjai ke liye dil se dua deti hun...aur dher saara aasheerwaad bhi...
ऐसे लेख मुझे कहीं आप से जोड़ते हैं - अपने आस पास या निज में घटित होती 'अनदेखियों' पर आप विमर्श करती हैं। सुकून मिलता है।
जवाब देंहटाएंमेरी शुभकामनाएँ 'बेटा' शीघ्र स्वस्थ हो ।
ईश्वर शीघ्र ही उसे स्वस्थ बनाये। यही कामना है। बहुत रोचक जानकारी प्रदान की। आभार्। आजकल सभी फिल्मों की नकल बिना अकल के करने लग जाते हैं।
जवाब देंहटाएंजिम बाडी कान्शस्नेस और दुनिया भर के चोचले नई पीढी को पता नही कंहा ले जायेंगे!
जवाब देंहटाएंbete ke sheeghatisheeghra swasth hone ki kaamana karate hain ..
जवाब देंहटाएंसौख्यमारोग्य वृद्धिं सदा जायतां ....
जवाब देंहटाएं