रविवार, 1 मई 2011

साहस और हौसले ने फैला दिया परचम .....





तस्वीरें खुद कहती हैं दास्ताँ बुलंद हौसलों की ....


ये साहसिक गाथा है 40वर्षीय गौतम मीणा की , जो राजस्थान पुलिस सेवा में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत है ...वर्ष 1983 से बाईक के साथ स्टंट करने वाले गौतम जयपुर जिले के जमवारामगढ़ तहसील के ग्राम शान कोटरा के निवासी हैं ...वर्ष 1992 में राजस्थान पुलिस,चित्तौरगढ़ में सिपाही के पद पर नियुक्त गौतम 2006 में सिपाही से कॉन्स्टेबल के पद पर पदोन्नत हुए ...अपने साहसिक हैरतंगेज कारनामों के बदौलत दिल्ली पुलिस ने इन्हें वर्ष 2004 में तथा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी वर्ष 2009 में बुलेट प्रदान की ...

अपने हैरतंगेज स्टंट के लिए मशहूर गौतम ने लिम्का बुक और वर्ड रिकोर्ड्स में भी स्थान प्राप्त किया है ...6 मार्च 2005 को अपनी बाईक पर खड़े होकर 13 मिनट और 3 सेकण्ड में 10,124 मीटर की दूरी तय कर सबसे लम्बी और तीव्र गति का लिम्का रिकोर्ड बनाया ...गौतम गिनीज़ वर्ड रिकोर्ड में भी अपना स्थान बनाने के लिए प्रयत्नशील हैं !

अपने साहसिक कारनामों के उम्दा प्रदर्शन के लिए गौतम 125/होंडा एक्स़ल ,कावासाकी या यामाहा की दरकार रखते हैं , जिसके लिए सरकार से 6 लाख के बजट पास करने अनुरोध किया है ,वर्ष 2008-09 में 4 लाख का बजट पास भी हो चुका है !





25 टिप्‍पणियां:

  1. गौतम मीणा का हौसला बुलंद रहे ...

    जवाब देंहटाएं
  2. ज़बरदस्त हौसला है गौतम मीणा जी में...

    जवाब देंहटाएं
  3. बाइक वाले खतरनाक स्टंट देखने का मौका मिला है . जान हथेली पर लेकर अत्मिविश्वास के साथ स्टंट करना . हैट्स ऑफ़ तो मिस्टर मीणा .

    जवाब देंहटाएं
  4. गौतम मीणा का हौसला काबिल-ए तारीफ है...
    शुक्रिया इस साहसी जाबांज से तार्रुफ़ करवाने का

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत अच्छी जानकारी ...इसके लिए आभार

    जवाब देंहटाएं
  6. सुन्दर प्रस्तुति ।
    वाणी जी , कलाकार कोई भी हो , दिल से सम्मान करते हैं हम तो ।

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह इन्हें हम तक पहुंचने के लिए आपका बहुत बहुत आभार

    जवाब देंहटाएं
  8. गौतम मीणा से परिचित कराने और उस जज्बे/जुनून को दिखाने के लिये धन्यवाद!!

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    पिछले कई दिनों से कहीं कमेंट भी नहीं कर पाया क्योंकि 3 दिन तो दिल्ली ही खा गई हमारे ब्लॉगिंग के!

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सुंदर ओर साहसिक, धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  11. साहसिक गौतम मीणा से रूबरू करवाने का शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!साहसिक गौतम मीणा से रूबरू करवाने का धन्यवाद|

    जवाब देंहटाएं
  13. वाह, गज़ब का हौंसला।
    आभार ऐसी जिंदादिल पोस्ट के लिये।

    जवाब देंहटाएं