शुक्रवार, 19 अगस्त 2011

कोई सुलझा दे ये पहली ...


मेरे
इमेल पते साथ विशाखा पंडित कैसे...

fromLinkedIn Email Confirmation emailconfirm@linkedin.com
tovishakha pandit <vani.sharma65@gmail.com>
dateSat, Aug 20, 2011 at 3:17 AM
subjectPlease confirm your email address
mailed-bybounce.linkedin.com
signed-bylinkedin.com



ब्लॉग पर टायपिंग करने में भी कुछ परेशानी है, कोई भी शब्द टाईप करने पर कर्सर आगे जाने की बजाय पीछे चल रहा है...



21 टिप्‍पणियां:

  1. हा हा हा
    मज़ेदार!

    देखते हैं साथी क्या फरमाते हैं!!

    जवाब देंहटाएं
  2. This mail is spam. I am sure that it is not sent by linkedln server also. There are some mail utilities which can be used to send mail using any name, any mail id.
    For a technical person who has some idea about SMTP server(mail server), sending such mails is kids play.
    Simply ignore/delete such mails.

    जवाब देंहटाएं
  3. मेरा तो तकनीकी ज्ञान शून्य है।

    जवाब देंहटाएं
  4. वाणी जी,

    आजकल खुलेआम SMS आता है कि -

    Database Populated with More than 50 Lakh details, only in Rs. 5000/-

    सोचिये कि कितने तो हमारे ई-मेल आईडीस् खुलेआम बिक रहे हैं। ऐसे में इस तरह के स्पैम मेल आना और जाना स्वाभाविक है। आपको शायद पता न हो लेकिन हो सकता है कि आपके नाम से भी किसी साईट ने जुड़ने के लिये किसी को ऑटो-रिक्वेस्ट भेजा हो। यह कमाल इसी चोर-चाईं वाले डेटाबेस से होता है। मेरे नाम से भी कई बार लोगों को रिक्वेस्ट भेजे जाते हैं जबकि मैं कभी इस तरह के रिक्वेस्ट किसी को नहीं भेजता। वैसे भी अब लोग साईबर शिष्टाचार धीरे धीरे समझने लगे हैं। जानने लगे हैं कि ये स्पैम रिक्वेस्ट आई है।

    'तकनीकी ढेन-टे-ढेण' जो न कराये कम है :)

    जवाब देंहटाएं
  5. lo bolo
    jitno ko email id nahin pataa thaa khud hi bataa diya
    email catcher software ki to ban aayee ji

    aur aapke email me spam bhi jyadaa hogae

    yae sab karna bahut aasaan haen

    जवाब देंहटाएं
  6. इमेल आई डी में छिपाने जैसा क्या होता है ??
    एक ब्लौगर का इमेल पता सार्वजानिक ही तो है ...
    ब्लागस्पाट की समस्या पर कोई सुझाव ही नहीं दे रहा !

    जवाब देंहटाएं
  7. पता नहीं ऐसा क्यों हुआ, गड़बड़ तो है।

    जवाब देंहटाएं
  8. तुम अमेरिका तो नहीं शिफ्ट हो गयी??.:):)

    अमेरिका से रीना जायसवाल ने यही कर्सर वाली शिकायत की और मुझसे हल पूछा है..मैं तो पाबला जी को वो मेल फॉरवर्ड करने की सोच रही हूँ...:)

    जवाब देंहटाएं
  9. आपकी इस पहेली का जवाब अभी तक तो नहीं आया ...।

    जवाब देंहटाएं
  10. ये तकनीक भी क्या मायाजाल है , मुझे मेरे ही ईमेल पते से मेल !

    जवाब देंहटाएं
  11. पहले मैंने सोचा कि अपनी आपबीती भी बताते हुए एक पोस्ट लिखी जाए इस पर लेकिन एक सप्ताह से चल रही भयंकर तकनीकी समस्या के कारण इसे टालते हुए टिप्पणी में ही यह लिंक दे रहा हूँ

    दोनों ब्लॉग पोस्ट्स की अंतिम पंक्तियों में गूगल का संबंधित लिंक दिया हुआ है

    http://www.readers-cafe.net/controlpanel/2008/02/gmail-tips-how-to-give-variations-into-your-gmail-account/

    http://kaulonline.com/chittha/2008/07/gmail-beta/

    http://mail.google.com/support/bin/answer.py?answer=10313#

    जवाब देंहटाएं
  12. वाणी जी,

    vani.sharma65@gmail.com तो आपका email id नहीं है, वो तो vanisharma65@gmail.com है न, यानि की बिना dot के?
    ये similar मेल भेजना बहुत आसान सी बात है, पर आपकी email id से, ये मुश्किल लगता है।
    आप एक बार फिर से confirm करिए, ये आपकी email id ही है?

    दूसरी बात ये कि आप To में हैं, तो वहाँ तो कोई भी हो सकता है, तकलीफ तो तब थी यदि From में होतीं। यहाँ दो बातें संभव हैं, एक तो ये कि कोई विशाखा पंडित हैं इस id से, या फिर ये spam mail है। Dot से अंतर नहीं महसूस करता Gmail।
    मेरा सुझाव होगा कि इसे डिलीट ही कर दें spam समझ के।

    और रही ब्लागस्पाट कि समस्या, तो आप कौन सा browser इस्तेमाल करती हैं?
    मैं Firefox और IE दोनों इस्तेमाल करता हूँ, और मेरी टाइपिंग में कोई दिक्क़त नहीं आ रही है।
    अपने zoom तो नहीं किया है आपने browser को, बड़ा/छोटा देखने के लिए?
    आप एक बार Cookies और Cache डिलीट कर के देखिये।
    फायदा न हो, तो मैं कहूँगा कि browser uninstall करें और एक बार फिर से install करें। install करने के लिए, फिर से download करियेगा, अपना setup दोबारा नहीं इस्तेमाल करियेगा (अगर हाल का downloaded है तो ठीक है, कर सकती हैं उसी से)।
    इनसे समस्या ठीक हो जानी चाहिए, वरना संभवतः ये blogspot की समस्या होगी, जो वो जल्दी ठीक कर देंगे।

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  13. अविनाश की टिप्पणी पढने के बाद मेरा ध्यान डॉट के अंतर पर गया और जीमेल का एक पुराना बग ध्यान आ गया। जीमेल ने ईमेल खाता खोलते समय डॉट को अलाऑ किया था परंतु ईमेल स्वीकार करते समय इसे पढना भूल गया जिससे कि डॉट वाले खातों की मेल उन्हीं अक्षरों और क्रम वाले बिना डॉट के खातों को पहुँचने लगी थीं। मैं समझता था कि बाद में यह समस्या फ़िक्स हो गयी होगी, मगर गूगल तो गूगल ही ठहरा ...

    जवाब देंहटाएं
  14. ये तो गंभीर समस्या है, तुरंत श्री ताऊ चालीसा के पाठ करवाईये और श्री ताऊ मंडली के ब्लागरों को मिष्ठान्न भोजन करवायें, तुरंत राहत मिलेगी और समस्या दुबारा नही आयेगी.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  15. Hi I really liked your blog.

    I own a website. Which is a global platform for all the artists, whether they are poets, writers, or painters etc.
    We publish the best Content, under the writers name.
    I really liked the quality of your content. and we would love to publish your content as well. All of your content would be published under your name, so that you can get all the credit for the content. This is totally free of cost, and all the copy rights will remain with you. For better understanding,
    You can Check the Hindi Corner, literature, food street and editorial section of our website and the content shared by different writers and poets. Kindly Reply if you are intersted in it.

    http://www.catchmypost.com

    and kindly reply on mypost@catchmypost.com

    जवाब देंहटाएं
  16. @दरअसल पहली समस्या मिलतेजुलते मेल आई डी के कारण थी ,
    ब्राउजर बदलने पर दूसरी समस्या का समाधान भी हो गया है!

    जवाब देंहटाएं