जा कर दिया आजाद तुझको दिल की गहराईयों से
ना माने तो पूछ लेना अपनी ही तन्हाईओं से
बादे सबा नही लाएगी अब कोई भी पैगाम बर
ना करना कोई सवाल आती जाती पुरवाईओं से
पीछे छोड़ आए कबकी वो दरो दीवार माजी की
चढ़ने लगे थे रंग जिनपर ज़माने की रूसवाईयों से
नजरे चुराए फिरते थे जिन गलियों और चौबारों में
क्या अच्छा लगता था बचते रहना अपनी ही परछाईओं से
टीसते थे इस कदर जख्म गहरे बेवफ़ाईओ के
भरते नही अब किसी बावफा की लुनाईओं से ....!!
बहुत सुंदर ... बेवफाई कि टीस साफ़ महसूस हों रही है
जवाब देंहटाएंबेमिसाल रचना, बहुत शुभकामनाएं.
जवाब देंहटाएंरामराम.
तब यह उदगार ही क्यों ? साफ़ है की यादे अभी भी हैं और रहनी भी चाहिए ! अब दिल को इतना क्लोस भी कर लेना ठीक नहीं !
जवाब देंहटाएंकोमल भावनाओं की अच्छी अभिव्यक्ति !
हम बेवफ़ा हर्गिज न थे,
जवाब देंहटाएंपर हम वफ़ा कर न सके...
हमको मिली इसकी सज़ा,
पर हम गिला कर न सके...
जय हिंद...
bahut hi bemisaaal rachna di......... bhaavnaon ko bahut achche se piroya hai aapne.....
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर शरद जी का भी आभार
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर शब्द रचना, भावमय प्रस्तुति के लिये बधाई ।
जवाब देंहटाएंओह! जिसको आजाद किया जाता है, वह आजाद नहीं होता। आजाद तो आदमी अपने मनस से होता है।
जवाब देंहटाएंयह डिलेमा मैने बहुधा देखा है जीवन में!
वाह. बहुत बढ़िया।
जवाब देंहटाएंमगर यह इतना आसान नही है।
भावमय ......अर्पण कर दिया वो सारे भाव, दिल की तन्हाईयो से ......वाह वाह
जवाब देंहटाएंकह देना कितना आसान है..... क्या सच मै करना आसान है?
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी लगी कविता लेकिन दर्द फ़िर भी झलकता है .
धन्यवाद
कौन बचा है अपनी परछाई से
जवाब देंहटाएंदर्द तो उठता ही है पुरवाई से
किसी को मुक्त कर कर खुद भी हल्का हो जाता है इंसान ...........
जवाब देंहटाएंबहुत ही भाव से लिखी है यह रचना ...........
बेहद रोचक और मार्मिक
जवाब देंहटाएंazad kar diya kahna asaan hota hai...karna mushkil...dard to khone ka hume bhi hoga na....
जवाब देंहटाएंदर्द न हो तो जीवन कैसा ?
जवाब देंहटाएंबढिया अभिव्यक्ति
वाणी जी,
जवाब देंहटाएंआप ग़ज़ल पर भी अपने हाथ आजमा रही हैं यह देख कर अच्छा लगा...और यकीन जानिए कुछ दिनों में आपका नाम भी अच्छे गज़लकारों में शुमार हो जाएगा....
ग़ज़ल बहुत ही नपी तुली और पकीज़ा ख्यालों से लबरेज़ लगी.....
खुदा आपकी कलम को ऐसी ही ताक़त बक्शे.....
bahut bhav bhari abhivyakti
जवाब देंहटाएंआपकी इस रचना के अल्फाज़ अजीब-सा सुकून देते हैं ।
जवाब देंहटाएंगज़ल उसकी जातीय शब्दावली में लिखने की कोशिश की है आपने ।
हमसे तो नहीं होता । न हिन्दी की गज़ल रहती है, न उर्दू की ।