एक शहर में कही भाई- बहन रहते थे ...सुबह सवेरे की फुर्सत में दोनों कई बार गप लड़ाते ,लड़ते झगड़ते ...बहन अपनी घर गृहस्थी में मगन आजकल सुबह भाई से मिल नहीं पाती ...भाई की व्यस्तताएं भी बढ़ गयी थी ...दोनों अपनी ही दुनिया में बहुत व्यस्त ...नगर के बीच बने पार्क में कभी कभी एक दूसरे को नजर आ जाते ...एक दूसरे को स्वस्थ मस्त देख कर मन में तसल्ली होती मगर जल्दी में होने के कारण कतरा कर निकल जाते....इसी बीच भाई का जन्मदिन आया ...बहन उसे विश नहीं कर पाई , व्यस्तता के कारण भूल गयी थी और शायद कही कोई नाराजगी भी ...इतने दिन तक भाई ने भी तो खबर नहीं ली थी ...
जन्मदिन के दूसरे दिन भाई को सुबह- सवेरे फिर नजर आई बहन ....उसने अपनी बहन को जन्मदिन पर बधाई देने के लिए धन्यवाद कहा ....बहन असमंजस में थी कि क्योंकि वह वाकई भूल गयी थी ...
" पर मैंने तो तुम्हे विश ही नहीं किया , सॉरी ...मुझे याद नहीं था "....उसने कहा
"नहीं ...आपने किया तो था...
बहन को शंका हुई कि उसने तो विश नहीं किया , कही उसके नाम से किसी और ने तो भाई को बधाई नहीं दे दी ...उसे विश्वास दिलाने के लिए भाई ने उसके हाथ में कार्ड थमा दिया ...वाकई कार्ड बहन के नाम से ही दिया गया था ..उसने उलट पुलट कर देखा ....तारीख को गौर से पढ़ा ...वह कार्ड पिछले वर्ष का था ...
"यू इडीअट , ये कार्ड तो पिछले वर्ष का है "...बहन ने प्यार से उसके सर पर चपत लगाई .
"होगा , मैंने उसकी तारीख नहीं देखी "....भाई ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया !
निष्छल प्रेम की तारीख वर्षों तक नहीं बदलती ...या वह तारीख के साथ नहीं बदलता !
छोटे भाई ने अपनी बड़ी दीदी को समझा दिया था ....हमेशा बड़े ही समझदार नहीं होते ....!
चित्र गूगल से साभार !
.................................................................................
बहुत सुन्दर संदेश दिया है आज के दिन्……………प्रेम दिवस की शुभकामनाएँ!
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छे संदेश के साथ अच्छी पोस्ट। प्रेम दिवस की शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंप्रेम को लेकर मेरी एक पोस्ट पर नजर डालें और अपने विचार वहां रखें तो अच्छा लगेगा।
बातों बातों में क्या बात कही आपने...
जवाब देंहटाएंवाह !!!
GOOD MESSAGE
जवाब देंहटाएंसार्थक संदेश...
जवाब देंहटाएंनिश्छल प्रेम ....निस्वार्थ प्रेम ....बहुत प्रेरणादायी
जवाब देंहटाएंसुन्दर सार्थक संदेश।
जवाब देंहटाएंनिश्चल प्रेम की तारीख वर्षों तक नहीं बदलती ...या वह तारीख के साथ नहीं बदलता !
जवाब देंहटाएंछोटे भाई ने अपनी बड़ी दीदी को समझा दिया था ....हमेशा बड़े ही समझदार नहीं होते .
दोनों बातें बहुत पते की, की हैं...
बहुत गहरी बात कही, निश्छल प्रेम में तारीख नहीं बदलती और वो कभी भी कमियों को नहीं देखता बस उसमें बसी भावनाओं का अहसास करता है.
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर गहन भावों का समावेश इस प्रस्तुति में ।
जवाब देंहटाएंkabhi kabhi andekhapan bhi pyaar ke palon ko zinda ker jata hai....
जवाब देंहटाएंबहुत ही सार्थक बाय कही आपने.
जवाब देंहटाएंरामराम.
बहुत गहरी बात कही है आपने।
जवाब देंहटाएं.हमेशा बड़े ही समझदार नहीं होते ....!
जवाब देंहटाएंवाह , कितना बढ़िया सन्देश दिया है ।
प्रेरणात्मक ।
निश्चल प्रेम की तारीख वर्षों तक नहीं बदलती ...या वह तारीख के साथ नहीं बदलता !
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर और गहन बात ...
और यह भी कि हमेशा बड़े सही नहीं होते ....
सार्थक संदेश...
जवाब देंहटाएंनिश्चल प्रेम की तारीख वर्षों तक नहीं बदलती ...या वह तारीख के साथ नहीं बदलता !...
जवाब देंहटाएंसही कह रही हैं.
tarikhen to badalti hain , pyaar nahi
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर सन्देश.
जवाब देंहटाएंसलाम.
sach kahun to pyaar ise hi kahte hain ...
जवाब देंहटाएंक्या बात है....सही कहा आपने... शुभकामनाएं कभी बासी नहीं हो सकती....
जवाब देंहटाएंसचमुच "हमेशा बड़े ही समझदार नहीं होते"।
जवाब देंहटाएंसुन्दर सन्देश।
प्रेम पर अदभुत विचार पर हमें तो मामला संस्मरणात्मक लग रहा है ! वैसे कब था / है आपका जन्म दिन ?
जवाब देंहटाएं:)
भाई और बहन का प्रेम इस दुनिया का सबसे शाश्वत प्रेम है।
जवाब देंहटाएंसच है ! जब प्रेम होता है तो तारीखें उतनी महत्त्वपूर्ण नहीं रह जातीं.
जवाब देंहटाएंबहुत ही प्यारी सी कहानी :):)
जवाब देंहटाएंकाश यही प्रेम , भाई-बहन और माँ तथा बच्चे के अतिरिक्त भी किसी रिश्ते में दिखे ।
जवाब देंहटाएंजरा सी पोस्ट और बहुत ही बडा संदेश, बहुत शुभकामनाएं.
जवाब देंहटाएंरामराम.
हमेशा बड़े ही समझदार नहीं होते ....!:)
जवाब देंहटाएंबहुत सही, बहुत सुन्दर!
जवाब देंहटाएंगज़ब की समझदारी - वाह!
जवाब देंहटाएंसुन्दर प्रसंग के साथ गहरी बात कह दी। शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंबहुत मर्मस्पर्शी।
जवाब देंहटाएंअपनों का और अपनों के लिए प्रेम दिल में अधिकारपूर्वक रहता है ....
जवाब देंहटाएंनिष्छल प्रेम की तारीख वर्षों तक नहीं बदलती ...या वह तारीख के साथ नहीं बदलता !
जवाब देंहटाएंअनजाने ही बहुत गहरी बात कह दी है. बहुत सुंदर.
बहुत भावपूर्ण और सार्थक सन्देश...
जवाब देंहटाएंप्रेरक, प्रशंसनीय, आनंद दायक।
जवाब देंहटाएंवाकई में वक्त कभी नहीं बदलता हमारी प्राथमिकता बदल जाया करती है ...😊👌 भावपूर्ण प्रस्तुति
जवाब देंहटाएं